13 करोड़ की लागत के दो पुलिया का विधायक बृहस्पति ने किया भूमिपूजन



बलरामपुर– जिले के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक लगातार अपने क्षेत्र में भूमि पूजन सहित अन्य कार्य निरंतर किए जा रहे है। अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास की गति को तेजी देते हुए पुल पुलिया सहित अन्य लोगों के जनहित कार्यों क भी ध्यानदे रहे हैं इसी कड़ी में डूमर पान छाताकर्म नदी का 9 करोड़ 94 लाख की लागत का भूमिपूजन किया किया गया। चेरा नदी में भी 3 करोड़ 6 लाख की लागत से बने वाला पुलिया का भी भूमिपूजन किया गया।


इस दौरान इस दौरान विधायक ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बरसों से इस क्षेत्र में पुलिया की आवश्यकता थी लेकिन लोगों की आवश्यकता पूरी नहीं हो पा रही थी।15 साल की भाजपा सरकार लोगों के हित के लिए कोई कार्य नहीं किया और वर्तमान कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं जो के 2 साल करोना काल में बीत गया ढाई 3 साल में जितना विकास कार्य हो सके वह सरकार कर रही है। वही इस क्षेत्र में एक और चेरा में ही एक और नदी में पुलिया में मांग है उससे भी लोगो का प्यार रहा तो 2024 की बजट में शामिल किया जाएगा।
