बलरामपुर – सी जी शिखर खबर पर लगी मोहर हाथी की मौत करेंट लगने से ही हुई थी। हमने पहले ही बताया था कि हाथी की मौत करेंट की चपेट में आणि से हुई है जिसकी पुष्टि अब वन विभाग के अधिकारी भी कर दिए। आपको बता दे कि जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर में कुछ दिन पहले एक मादा हाथी की मौत हुई थी। मामले में अब मौत के वजह सामने आ गई है, हाथी की मौत जो हुई थी ओ शिकारियों के बिछाए विद्युतीय तरंग जाल में फसकर हुई थी।
दरअसल वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंढारी में 3 दिन पहले मादा हाथी का शव खुले मैदान में पड़ा हुआ मिला था। वही घटना के बाद वन विभाग की पूरी टीम घटनास्थल पहुंची और मृत मादा हाथी का पोस्टमार्टम कराया और उसे उसी जगह पर दफना दिया गया, उस दौरान हाथी की मौत की वजह सामने नहीं आई थी लेकिन वन विभाग की टीम को इस बात की जानकारी लग गई थी कि हाथी की मौत विद्युत तरंग में फसकर हुई है। मामले में जानकारी देते हुए वन विभाग के एस डी ओ अनिल पैकरा ने बताया कि गांव के कुछ लोग जंगली सूअर का शिकार करने के लिए 11 हजार विद्युत तरंग का जाल फैलाया था जिसमें फसकर मादा हाथी की मौत हुई है और पता सजी के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है अन्य की तलाश की जा रही है।