बलरामपुररामानुजगंज

रामानुजगंज में आंधी तूफान ने मचाया कोहराम लोगों को जान बचाना हो रहा था मुश्किल देखें वीडियो।

बलरामपुर– जिले के रामानुजगंज में आंधी तूफान से मचा कोहराम कई मकानों के सैड उड़कर दूर जा गिरे, सड़क किनारे जीवन यापन के लिए ठेला गुंटी लगाकर अपने जीवन का निर्वाह करने वाले व्यवसाय के ठेला उड़कर सड़को पर जा गिरे, और कई विशालकाय वृक्ष भी धराशाई होते हुए घरों पर जा गिरे।

    देर शाम तकरीबन 5 बजे अचानक आए तूफान ने लोगों को अपनी जान बचाने के लिए विवश कर दिया लोग इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। वही जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया लरंगसाय चौक पर स्थित यातायात विभाग का सेड़नुमा कार्यालय के छप्पर भी उड़ गए। वही एक विशालकाय पेड़ के गिरने से 4 बाइक दब गए वही एक पेड़ एक कार के ऊपर गिर गया है, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल अभी किसी भी तरह की कोई जनहानि की खबर नहीं मिली है। आंधी तूफान ने रामानुजगंज के कई सड़कों को जाम में परिवर्तित कर दिया है। वही कई जगहों से विशालकाय वृक्षों के धराशाई होने की खबर है। इस बवण्डर को देख लोगो के जहन में भय व्याप्त हो गया है। कहि लौट कर फिर ना आए।

Related Articles

error: Content is protected !!