बलरामपुरवाड्रफनगर

दुर्घटना ग्रस्त वाहन बोलेरो में अवैध अँग्रेजी शराब का जखीरा बरामद.

बलरामपुर– छत्तीसगढ़ में शराब की मांग को अब उत्तर प्रदेश के शराब तस्कर पूरा कर रहे है। हादसे के बाद पुलिस ने अंग्रजी शराब से भरी बोलेरो जप्त किया है। बारिश के बीच यह हादसा नही होता तो किसी को इस अवैध कारोबार का पता नही चलता। उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ की सिमा जाँच चौकियों को भी चकमा दे तकरीबन 15 किलोमीटर पार कर लिया था।

   दरअसल जिले के बसंतपुर थाना पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के प्रेमनगर और मेंढारी के बीच एक बोलेरो वाहन छतिग्रस्त हुवा हैं जिसमे अंग्रेजी शराब भरी हुई हैं, और लोगो का जमावडा भी हैं। पुलिस सूचना पाते ही टीम के साथ वहाँ पहुची और भीड़ को वहाँ से किनारे किया। इस दौरान वाहन में कोई भी नहीं था। आनन फानन में पुलिस वाहन को लेकर थाने पहुची। पुलिस ने से बचे हुए शराबों की शिशिया एकत्र की जिसमे 520 गोवा पाव की शिशिया, 48 मेकड़ावल नम्बर1 की पाव शिशिया , 26 हेवड्स बियर 1000 केन, बरामद किया गया।

Related Articles

error: Content is protected !!