बलरामपुरवाड्रफनगर

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 वर्षीय स्कूली बच्ची की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत।

बलरामपुर – जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंदी में देर शाम 8 वर्षी कक्षा दूसरी की छात्रा अपनी बड़ी बहन के साथ महुआ फल डोरी चुनने गई हुई थी इसी दौरान पहली बारिश के साथ आकाशीय बिजली आई और उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

        दरअसल लोगो से जानकारी मिली है कि मृतिका बच्ची पिंकी 11 वर्षीय अपनी बड़ी बहन जो कक्षा 5 वी में पढ़ती है, दोने एक साथ हवाओं के तेज चलने से घर से झूला लिया जंगल की ओर निकल पड़े और महुआ पल डोरी एकत्र करने लगे वही मौसम खराब होता देख उसकी बड़ी बहन घर वापस लौटने की बात की लेकिन बड़ी बहन घर की ओर लौट गई पिंकी पीछे रह गई इसी दौरान आकाशीय बिजली उसके समीप  ही गिरी जिससे घटनास्थल पर ही पिंकी की मौत हो गई।

  बारिश के बाद पिंकी वापस नहीं लौटी तो लोगों उसकी तलाश में निकले और घटनास्थल पहुंचकर पिंकी को मृत पाया इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई पुलिस मृतिका के शव को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर लाया जहां मृतिका के शव को मसूरी में रखा गया है।

Related Articles

error: Content is protected !!