बलरामपुर जिले में आयुष्मान भारत महाअभियान में बना 23 हजार आयुमान कार्ड
बलरामपुर- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खूबचनद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अन्तर्गत बलरामपुर जिले में आज आयुष्मान महाअभियान आयोजित किया गया, जिसमें बलरामपुर जिले में राशन कार्ड डाटा अनुसार कुल 772666 हितग्राहीयों में से 618349 हितग्राहीयों का आयुष्मान कार्ड पंजीकृत किया गया था। जिले में आयोजित दिनांक 08.जुलाई महाअभियान में एक दिन में कुल 23 हजार आयुष्मान कार्ड पंजीकृत किया गया है।
आपको बता दे कि जिले में जिन हितग्राहीयों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया है उनमें से समस्त बी.पी.एल. हितग्राहीयों को 5 लाख एवं ए.पी.एल. परिवारों को 50 हजार रु तक का निःशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त किया जा सकता है।
जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त आम नागरीको से अपिल है कि जिन हितग्राहीयों का आज तक आयुष्मान कार्ड नही बना है वे अपने नजदीकी शासकीय स्कूल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एन.आर.एल.एम., रोजगार सहायक, व्ही. एल.ई. एवं स्वास्थ्य संस्था में अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर लेकर आवे और अपना आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवा लेवे।