छत्तीसगढ़बलरामपुरवाड्रफनगर

पुलिस के पास आया उलझा हुआ मामला अज्ञात के पिटाई से एक पण्डों घायल एक गायब…

वाड्रफनगर – जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी में अजीब सा मामला सामने आया है जिसे सुलझाने में पुलिस लगी हुई हैं। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन घटना ही पेचीदा हैं।

      दरअसल पुलिस को शिकायत मिली हैं कि बसंतपुर निवासी पण्डों जनजाति के दो लोग घर से वाड्रफनगर आना बता कर निकले हुए थे और वे वाड्रफनगर से पास के गाँव कोटराही अपने रिश्तेदार के पास चले गए वहाँ ए शराब पीने के बाद देर रात वाड्रफनगर के लिए निकले और रास्ते में बॉस प्लांट टेसन के आप अज्ञात लोगों ने उनपर हमला कर दिया जिसमें एक पण्डों को बुरी तरह पीटा गया है उसके अनुसार शरीर मे पेट्रोल डाल कर जलाया गया है लोगों ने तबतक पीटा, जबतक वह बेहोश नही हो गया उसके बाद उसके बेहोश होने के उसके साथी को दौड़ाया गया उसके बाद से उसका कुछ पता नही है। घटना के बाद सुबह होश में आने के बाद वह किसी तरह घर लौट आया उसके बाद लापता पण्डों जब 3 दिनों से घर नही लौट तो परिवार के लोग उसके पास आए और उसे लेकर वाड्रफनगर पुलिस चौकी में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Related Articles

error: Content is protected !!