बलरामपुरवाड्रफनगर

आशिक के साथ आपत्तिजनक हालात में मिली पत्नी, पति को ही मौत के घाट उतार.

बलरामपुर– जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पण्डरी में कुँए के अंदर लाश तैरता देख लोगो दहसत व्याप्त हो गया क्योंकि कुँए के इर्दगिर्द खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे और प्रथम दृष्टया में ही हत्या प्रतीत हो रहा था। लोगो ने देखा कि यह गाँव का ही भृत्य की लाश तैर रही हैं। इस बात की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई और पुलिस भी तत्काल ही घटना स्थल पहुँच साक्ष की तलाश में जुट गई है।

दरअस रघुनाथनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि पण्डरी गाँव में किसी अज्ञात का शव कुँए में तैर रहा है,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि मृतक पंडरी गांव का रहने वाला था और वह लोधी गांव के स्कूल में भृत्य के पद पर कार्यरत था।

पुलिस ने बताया कि गाँव व अन्य लोगो से पूछताछ में शक की शुई मृतक की पत्नी की ओर गई, जिसके बाद पूछताछ की गई तो पता चला कि गांव के ही एक युवक के साथ उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध थे ,और बीती रात मृतक ने दोनों को संदिग्ध अवस्था मे देख लिया था जिसके बाद मृतक की पत्नी और उसके आशिक ने मृतक को पहले टांगी से वार किए जिससे उसकि मौत हो गई और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से दोनों मिलकर लाश को गांव के ही एक कुएं में फेंक दिए थे ,,जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही हत्या में उपयोग की गई टांगी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल दोनों को हिरासत में ले कर पुलिस कार्यवाही की तैयारी कर रही हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!