बकायदा गाड़ी से जाकर सप्ताहिक बाजारों में करते थे चैन स्नैचिंग
बलरामपुर – जिले के रामानुजगंज पुलिस ने चैन स्नैचिंग के मामले में कार्यवाही करते हुए 5 महिला सहित कुल 7 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं आरोपियों के पास से उपयोग किए जा रहे बोलेरो वाहन एवं स्नैचिंग किए गए सोने की चैन लॉकेट को भी बरामद किया है। इस मामले का खुलासा बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है।
दरअसल जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत साप्ताहिक बाजार में एक महिला का चेन स्नेचिंग कर लिया गया था महिला को चैन स्नैचिंग की जानकारी लगी तो वह तत्काल थाने पहुंची और थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू की कार्यवाही के दौरान पुलिस ने साप्ताहिक बाजार में ही स्थानीय लोगों की मदद एवं पुलिस के सजगता के एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा महिला से कड़ाई से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान महिला ने अपने अन्य साथियों का जिक्र किया।जिसके बाद महिला के निशानदेही पर अन्य 4 महिला आरोपीयो एवम एक वाहन चालक गिरफ्तार किया। वही पूछताछ के दौरान महिला आरोपियों ने स्नैचिंग किए जाए सोने की चैन लॉकेट को अंबिकापुर के एक सोने चांदी की दुकान में बेचना स्वीकार किया गया। महिलाओं के बताए अनुसार पुलिस ने दुकानदार को धर दबोचा पूछताछ के दौरान दुकानदार से सोना खरीदने की बात को स्वीकार किया। वही दुकानदार के पास खरीदे गए सोने को भी बरामद किया गया। वह जिले के पुलिस के द्वारा इनको अपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। वहीं इनके द्वारा अन्य जिले में भी घटना कार्य किए जाने के संबंध में जानकारी एकत्रित किया जा रहा है।जहा आज रामानुजगंज पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुए सभी 7 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।