बलरामपुररामानुजगंज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आशीर्वाद समारोह में शामिल हुवे वर,वधु को आशीर्वाद दिए।

बलरामपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक दिवसीय दौरे पर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में पहुंचे। यहां विधायक बृहस्पत सिंह के बेटे के वैवाहिक के आशीर्वाद समारोह में पहुंचकर वर-वधू को शुभ आशीर्वाद प्रदान किए। वही मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने आज जारी हुए 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों को बधाई दिया।

            मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत,संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज लुंड्रा के विधायक डॉ प्रितम राम एवं भटगांव के विधायक पारसनाथ राजवाड़े भी मौजूद थे। 10वीं और 12वीं की आज जारी बोर्ड परीक्षा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले साल से रिजल्ट इस साल काफी बेहतर रहा है और यह 74% तक पहुंचा है,उन्होंने समस्त विद्यार्थियों को बधाई दिया। वहीं इस साल दसवीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में बलरामपुर जिले से कोई भी विद्यार्थी टॉप टेन में नहीं पहुंचा है इस पूरे मामले में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसका सही तरीके से परीक्षण कराया जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!