बलरामपुर

समीक्षा बैठक में शामिल हुए नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी

बलरामपुर– पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  लाल उमेद सिंह द्वारा दिनाँक 12 जुलाई  दिन बुधवार को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना, चौकी प्रभारियों की लंबित अपराध,मर्ग,गुम इंसान,शिकायत की समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा किया गया। इस दौरान नव पदस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर चंद्रेश सिंह ठाकुर भी शामिल हुवे इससे पूर्व वे गरियाबंद जिले में अपनी सेवा दे रहे थे। जहाँ से बताया जाता है कि अपनी अलग छवि के साथ लोगो से मिलते हैं। मिलनसार होने के साथ पुलिस की कार्यसेली पर कोई सवालिया निशान नहीं लगने देते हैं।

       पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी को बीट प्रणाली के तहत बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुपों  में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने एवं व्हाट्सएप ग्रुप में जागरूकता संबंधी मैसेज रोजाना लगातार भेजने हेतु निर्देशित किया गया। 

     जिले में लंबित स्थाई वारंटीओं की थाना चौकी वार समीक्षा की गई समीक्षा उपरांत थाना चौकी प्रभारियों को स्थाई वारंटीओं की तामिली धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया।पुराने लंबित अपराधों का जल्द से जल्द करें निराकरण।आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना चौकी प्रभारियों को गस्त पेट्रोलिंग बढ़ाने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया। फरियादियों द्वारा अपनी शिकायत लेकर थाना, चौकी, एसडीओपी कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने पर उनके साथ शालीन एवं मर्यादित व्यवहार करने एवं उनकी शिकायत आवेदन पर वैधानिक, उचित कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने एवं उनके शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने एवं निरंतर पेट्रोलिंग करने तथा नशे का सेवन करके वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही करने,हेतु निर्देशित किया  गया। 

    उक्त समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर चंद्रेश सिंह ठाकुर। अभिषेक झा, एसडीओपी वाड्रफनगर, रितेश चौधरी, एसडीओपी कुसमी, नारद कुमार सूर्यवंशी, एसडीओपी रामानुजगंज,  डी.के. सिंह, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन, एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, सायबर सेल प्रभारी एवम् कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!