बलरामपुर

विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ नारेबाजी किसने की राजनीति, देखे विडियो

बलरामपुर – विधायक बृहस्पति सिंह फिर सुर्खियों में अपने विधानसभा क्षेत्र विजयनगर के रोड पर स्थित महुआ नामक स्थान पर मुस्लिम समुदाय के मोहर्रम कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पहलाम में विरोध का सामना करना पड़ा। बृहस्पति सिंह के खिलाफ मुर्दाबाद और वापस जाओ के नारे सुनाई दिया जो तेजी से वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

     और अब सोशल मीडिया में ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है कई तरह की बातें सामने आ रही है कुछ लोगों का कहना है कि बीजेपी समर्थक के लोगों ने नारेबाजी की थी, तो कुछ लोगों का कहना है कि बृहस्पति सिंह को समुदाय के मुख्य लोगों ने नही बुलाय था और ना ही आयोजकों ने बुलाया था अपनी राजनीति चमकाने आए हुए थे। 

  जो भी हो पर राजनीति तो यहाँ पर हावी होता दिखाई दे रहा है। क्योंकि विरोध का कारण स्पष्ट नहीं है। कई तरह के बाते कहि जा रही हैं कुछ कह रहे हैं कि 4 सालो तक मुस्लिम समुदाय के लिए केवल लोक-लुभावन वादे किए गए हैं, पूरा कुछ नही हुआ। तो कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें मुख्य अतिथि बना मंच में माला पहना दिया गया और पहलाम के दौरान डीजे को बंद करा दिया जिससे उनका विरोध हुआ। और कांग्रेस के विधायक होने के कारण बीजेपी समर्थन मुसलमान ने इनका विरोध किया है। फिलहाल वीडियो वायरल हो रहा हैं प्रतिक्रियाओं का दौर चालू हैं।

इस दौरान कई तरह के करतब दिखाए जाते हैं जिसे देखने दूर-दूर से लोग जाति समुदाय से परे हटकर देखने आया करते हैं। ऐसे में क्षेत्रीय विधायक को अगर किसी ने आमंत्रित किया तो आना कोई गलत बात नही और इस बीच में समुदाय के रीति रिवाज से परे हटकर कुछ किया गया हो तो अलग बात है फिर विरोध होना चाहिए था लेकिन राजनीति को लेकर इस तरह का विरोध समाज और पूरे समुदाय के लिए अच्छी बात नहीं

Related Articles

error: Content is protected !!