बलरामपुररामानुजगंज

मुस्लिम समुदाय नारेबाजी मामले को लेकर अब नारेबाजी करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे

बलरामपुर–  जिले के विजयनगर में मुहर्रम त्योहार के मौके पर हुए बवाल और विधायक बृहस्पत सिंह के खिलाफ हुए मुर्दाबाद के नारों को लेकर आज मुस्लिम समाज के लोगों ने मामले में प्रेसवार्ता किया और बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में दंगा फैलाने की साजिश रची गई थी।समाज के लोगों ने कहा कि आधा दर्जन असामाजिक तत्वों की ये साजिश थी और इन के खिलाफ करवाई हो।

    दरअसल विजयनगर में मोहर्रम त्योहार के दिन 5 गांव के मुस्लिम समाज के लोग हजारों की संख्या में पहुंचे थे और गंगा जमुना तहजीब की तरह हिन्दू समाज के लोगों को भी बुलाया गया था, कार्यक्रम में जैसे ही विधायक बृहस्पत सिंह पहुंचे थे बवाल मच गया था और मुस्लिम समाज के लोग ही 2 गुट में बंट गए थे।समाज के लोगों ने उसे उस दिन किसी तरह सम्भाल लिया था और आज उसी मामले में मुस्लिम समाज के इमाम,सदर,सेक्रेटरी, मौलाना,और हाफिज ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया और कहा कि समाज के लगभग आधा दर्जन असमाजिक तत्वों की यह चाल थी और वो कार्यक्रम को सफल नही होना देना चाहते थे।समाज के लोगों ने लिखित में इन लोगों का नाम साझा किया है और मामले में कार्रवाई की मांग की है वहीं विधायक बृहस्पत सिंह ने इस पूरे मामले में भाजपा नेता रामविचार नेताम का हाथ होने की बात कहते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय को दो भागों में बांटने की कोशिश कि गई, जिसमे कुछ लोग बरसों से आयोजित हो रहे उस स्थान से हटाने की मांग की थी जबकि उसी जगह पर हिंदू मुस्लिम ईसाई एकता का परिचय देते हैं वहां से हटकर अलग अन्यत्र स्थान पर कार्यक्रम आयोजित करने पर लगे थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस पर भाजपा के सोसल मिडिया प्रभारी इरफान सिद्दीकी द्वारा जब समुदाय को दो भाग में नहीं बांट पाए तो ऐसी षड्यंत्र रची गई।

Related Articles

error: Content is protected !!