बलरामपुररामानुजगंज
ब्रेकिंग न्यूज़, सड़क हादसे में विधायक बृहस्पति सिंह के बड़े साले की दुःखद मौत.



बलरामपुर – मोटर सायकल व स्कूटी में आमने -सामने भिड़ंत, में स्कूटी सवार विधायक के बड़े साले की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक सख्श की हलत गम्भीर बताई जा रही हैं।

मृतक रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह का है बड़ा साला जिसका नाम कामेश्वर सिंह
विधायक संभागीय सम्मेलन में शामिल होने अम्बिकापुर जा रहे थे। घटना की खबर लगते ही विधायक वापस लौटे।

यह घटना विजयनगर पुलिस चौकी महावीरगंज चौक पर हुआ।
फिलहाल घायल का इलाज जारी है और विधायक परिजनों के बीच मौजूद हैं।