विश्व आदिवासी दिवस पर मची-धूम जमकर थिरके महिला,पुरूष,बच्चे,
बलरामपुर – विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पूरे जिले में रही धूम, जिला मुख्यालय में रंगारंग कार्यक्रम के साथ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सामाजिक स्तर पर भी सीधे ने कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। वही वाड्रफनगर के हाईस्कूल मैदान में आदिवासी समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद रहे, तदुपरांत वे नगर भ्रमण की रैली के माध्यम से निकले और हाईस्कूल मैदान से तहसील कार्यालय तक गए और पुनः वापस हुए। इस दौरान काफी जोश खरोश के साथ डीजे के धुन पर एक साथ लड़के लड़कियां महिला पुरुष थिरकते नजर आए।
फिर हाईस्कूल मैदान में पहुंचे तो कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीदों और समाज के अग्रणी वीर पुरोहितों के छायाचित्र पर पूजा अर्चना के साथ शुरुआत की गई। इसी दौरान प्रथम स्तर पर सर्वर आदिवासी समाज के विकासखंड अध्यक्ष बलिन्दर सिंह आयम सभा का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में एकता होने की बात रखें।