बलरामपुर

आरबीसी 6-4 के तहतअनुदान सहायता हेतु तहसीलों को जारी हुई राशि.

आरबीसी 6-4 के तहत अनुदान सहायता हेतु तहसीलों को जारी हुई राशि

बलरामपुर – राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत अनुदान सहायता वित्तीय वर्ष 2023-24 में मांग के अनुरूप कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने जिले के समस्त तहसीलों को 05 करोड़ 78 लाख 80 हजार 456 रुपये की राशि जारी की है। जिसमें तहसील बलरामपुर को 01 करोड़ 54 लाख 12 हजार 687 रुपये, तहसील रामानुजगंज को 01 करोड़ 82 लाख 86 हजार रुपये, तहसील वाड्रफनगर को 01 करोड़ 34 लाख 87 हजार 156 रुपये, तहसील राजपुर को 23 लाख 10 हजार 300 रुपये, तहसील शंकरगढ़ को 12 लाख 90 हजार रुपये तथा तहसील कुसमी को 01 करोड़ 55 लाख 59 हजार 200 रुपये की राशि प्रदान किया गया है। प्राकृतिक आपदा जैसे डूबने, जीव-जन्तु के काटने, गाज मारने, मकान, फसल, अग्नि क्षति से पिड़ित हितग्राही तहसीलों से राशि प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!