


बलरामपुर – देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 79वीं जयंती है। इस मौके पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे गया। दिल्ली के वीरभूमि पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सहित सोनिया गांधी और कांग्रेस प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं राहुल गांधी ने अपने पिता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को लद्दाख के पैंगात्सो झील के किनारे श्रद्धांजलि दी।



इसी तरह छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में यह कार्यक्रम रखा गया था। वही बलरामपुर जिले वाड्रफनगर में भी राजीव गांधी याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए। दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के राजीव गांधी चौक पर राजीव गांधी के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दिए इस दौरान कांग्रेसी जिला कमेटी के उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव के साथ जयप्रकाश जयसवाल, शिव शंकर प्रसाद यादव, मोनीष अब्दुल्ला, रामदेव जगते, अश्वनी यादव (बाबा) सहित अन्य लोग शामिल हुए।



दरअसल भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज जयंती मनाई गई। पूरा देश उन्हें याद किया। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 में हुआ था और 1991 में एक चुनावी रैली के दौरान बम धमाके में उनकी हत्या हुई। जिससे पूरे देश हिला गया था। उनकी हत्या श्रीलंका में स्थित एक सशस्त्र तमिल अलगाववादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलएलटीई) ने की थी।
