बलरामपुरवाड्रफनगर

फिर 35 हाथियों का दल एक हो एक किसान के घर पर धावा बोला, फिर हुवे अलग-अलग..

वाड्रफनगर – वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के ग्राम कैलाशपुर में फिर एक किसान के मकान में हाथियों ने धावा बोला, दीवाल तोड़ते हुए घर मे रखे महुवा को चट कर गए।

   दरअसल वन विभाग के टीम ने बताया कि, ए वही 35 हाथियों का दल हैं जो बिते कई सप्ताह से इस वन परिक्षेत्र में बिचरण कर रहे है वे बीते कुछ दिनों से अलग-अलग दल में हो गए थे। बीती रात एक साथ कैलाशपुर में एक किसान के दीवाल को तोड़ते हुए घर मे रखे महुवा खा गए । और वही से दो हिस्सों में बटते हुवे 20 हाथियों का एक दल ग्राम ढोड़ी की ओर जंगल में चले गए हैं। वही 15 हाथियों का एक दल ग्राम भैसा मुण्डा में होते हुए तकरीब 5 किसानो का फसल खाते व रौंदते हुवे वनारस रोड को पर कर वन परिक्षेत्र सुरजपुर की ओर निकल गए हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!