बलरामपुरवाड्रफनगर

कलेक्टर आहत बच्चियों से मिले और मृतिका के परिवार को सहानुभूति देते हुए बीमे की राशि का चेक प्रदान किया

बलरामपुर– जिले के कोटी गांव में करंट की चपेट में आने से स्कूली क्षात्रा की मौत के बाद जिले के कलेक्टर ने पीड़ित परिवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की और स्कूल की ओर से बीमा राशि 1 लाख का चेक व मुख्यमंत्री द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि का चेक और दी जाएगी इस बात की जानकारी परिजनों को दी है ,इसके साथ ही कलेक्टर ने इस मामले पर 13 विन्दुओ पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिए है ।

दअरसल वाड्रफनगर विकासखंड में कोटी गांव में संचालित प्राथमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन के बाद स्कूल की तीन बच्चीया खेलते समय स्कूल के बगल में संचालित पीडीएस भवन में लगे लोहे के गेट जिसमे की करंट प्रवाहित हो रहा था ,और तीनों क्षात्राये करंट की चपेट में आ गई थी जिसके बाद एक क्षात्रा कि मौके पर ही मौत हो गई थी एवं अन्य दो क्षात्रायो को इलाज के वाड्रफनगर सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था ,,जिसपर कार्य मे लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया था ,,,जिसके बाद घटना में शोक ब्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मृत क्षात्रा के परिवार को 4 लाख और घायल बच्चीयों के बेहतर इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये आर्थिक सहयोग देने के निर्देश दिए हैं। वही जिले के कलेक्टर पीड़ित परिवार के साथ साथ अस्पताल में भर्ती क्षात्रायो से मुलाकात कर उनके जल्द स्वस्थ होने की बात कही है।

Related Articles

error: Content is protected !!