राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कई सुविधाओं की जानकारी दी है
छत्तीसगढ़ – राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आगामी विधानसभा चुनाव को कई सुविधाओं के साथ शांतिपूर्ण चुनाव कराने से लेकर आमजन से अपील भी किया कि सतत निगरानी में आम जन का भी सहयोग जरूरी हैं।
सुविधा की बाते रखते हुए बताया गया कि सभी बूथों में टॉयलेट, पानी, व्हील चेयर अनिवार्य रूप से होंगे।
वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग के लिए नया प्रयास छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है जिसमें 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के मतदाता अपने घर से वोट दे सकते हैं और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग भी घर से वोट दे सकते हैं। घर से वोट देने के लिये फार्म 12 D भरना होगा। और यह फार्म प्रत्याशियों के घोषणा होने के बाद भरा जाएगा।
कहीं गड़बड़ी की शिकायत cvigil एप पर कर सकते हैं। उसमे डिटेल देने की अवस्था नही है। आमजन को केवल फोटो वीडियो ऑडियो जो भी हो केवल अपलोड करना है और आपका लोकेशन पता करके शिकायत के 100 मिनट के भीतर टीम वहां पहुंच जाएगी।
क्रिमिनल बैक ग्रांउड वाले प्रत्याशियों को 3 बार अपने बारे में जानकारी अखबार और टेलीविजन देनी होगी