बलरामपुर

आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ आकस्मिक निरीक्षण,आसनपानी की कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी केंद्र जोकापाठ की सहायिका को उसके प्रभार से हटा दिया गया है।


बलरामपुर – कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास द्वारा विकासखण्ड शंकरगढ़ के दूरस्थ ग्राम जोकापाठ और लहसुनपाठ के आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा केंद्रों में वजन त्यौहार की गतिविधियों एवं पोषण माह की जानकारी ली गई और बच्चों के वजन एवं ऊंचाई का सत्यापन किया गया। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में खाद्य सामग्रियों व स्टोर का रख-रखाव व्यवस्थित नहीं होने एवं अन्य अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही की गई। सेक्टर पर्यवेक्षक के द्वारा भी अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर सेक्टर पर्यवेक्षक दुर्गापुर का वेतन रोक दिया गया है। इसी प्रकार लापरवाही बरतने पर आंगनबाड़ी केंद्र आसनपानी की कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी केंद्र जोकापाठ की सहायिका को उसके प्रभार से हटा दिया गया है।

Related Articles

error: Content is protected !!