छत्तीसगढ़बलरामपुररामानुजगंज

कोतवाली थाना में संदिग्ध परिस्थितियों में स्वास्थ्य कर्मचारी का शव मिलने के मामले में काँग्रेस उतरी सड़को पर..

रामानुजगंज- बलरामपुर के कोतवाली थाना में संदिग्ध परिस्थितियों में स्वास्थ्य कर्मचारी का शव मिला था जिसे कांग्रेस नेताओं ने हत्या करार देते हुए दोषी पुलिस कर्मियों की विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए बर्खास्त की कार्रवाई की करने की मांग की थी। पुलिस हीरासत में हुई मौत को लेकर राज्य शासन की विरुद्ध कांग्रेस एवं एनएसयूआई के द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए लरंगसाय चौक में मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए इस्तीफा की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा जिसके साथ झूम झटकी के बीच पुतला दहन किया गया


इस पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति हो गई है निश्चित रूप से यह पूरे प्रदेश के लिए चिंता है रोज घटनाएं हो रही है परंतु कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है निश्चित रूप से यह राज्य सरकार की विफलता है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव प्रतीक सिंह ने कहा कि बलरामपुर में जिस प्रकार से घटना हुई वह निश्चित रूप से पुलिस के द्वारा आत्महत्या करार देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है राज्य सरकार को तत्काल मजिस्ट्रेट जाँच कराकर दोषीयों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करना चाहिए।
इस दौरान डॉ दिनेश यादव , व्यासमुनी यादव , नीरज गुप्ता , निशांत चौबे , गौतम सोनी , नसीम अंसारी , शिव शंकर सोनी , गौतम गुप्ता ,रिजवान अंसारी , कृतिव्रत मंडल , टी एस यादव , मुबारक अंसारी सहित अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!