बलरामपुर– जिले के वाड्रफनगर नगर पंचायत में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे नगर पंचायत के तमाम अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, और नगर के कई महिला पुरुष सामिल हुवे।
दरअसल नगर पंचायत के तमाम पार्षद नगर अध्यक्षा प्रमिला श्यामले व नगर उपाध्यक्ष अमित यादव के साथ नगर के राजीवगांधी चौक पर आज सुबह 9 बजे से स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत श्रमदान करते हुवे चौक पर झाड़ू लगाया। इसके बाद वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 15 तक चिन्हित जगह में यह अभियान चलाया गया जिसमें साप्ताहिक हाट बाजार शिव मंदिर परिसर कृष्ण कुंज बाल उद्यान हनुमान मंदिर मुक्तिधाम मैं सफाई अभियान छेड़ नगर को स्वकच्छ बनाए रखने के लिए लोगो को प्रेरित किया। इस दौरान उन्हें देख कई नगर वासी भी वहाँ पहुच गए और वे भी इस श्रमदान का हिस्सा बने। वही पूरी टीम आत्मानंद स्कूल पहुची और वहाँ के ध्वजारोहण स्थल व अशोक स्तम्भन के आस – पास घास व कचरे को हटाया। साथ ही स्वच्छता के शपथ भी ग्रहण किए। इस स्वच्छता श्रमदान अभियान में नगर पंचायत अध्यक्षा प्रमिला श्यामले, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमित यादव, नगर पंचायत सी यम ओ अमलदीप मिंज, के साथ पार्षद, एल्डरमैन, नगर पंचायत कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एनएस एस/एनसीसी के छात्र, शिक्षक व आम नागरिक शामिल रहे।