बलरामपुरवाड्रफनगर

हास्य कवियों के साथ गजल और कविताओं का कल शाम रहेगा वाड्रफनगर.

बलरामपुर – जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर में  02 अक्टूबर दिन- सोमवार को शाम 7:00 बजे से डॉ० बी.आर. अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन, भगवानपुर, वार्ड क्रमांक – 15, में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। 

    जिसमें देश-प्रदेश के विभिन्न कवि सुश्री विभा शुक्ला गीत गजल के लिए जानी जाती हैं जो जौनपुर उत्तर प्रदेश से है, रमेश विश्वहार, गीतकार के रूप में हमारे छत्तीसगढ़ रायपुर आते हैं, सुश्री प्रीति पाण्डेय कवि जगत में गीत कार के रूप में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, पंकज श्रीवास्तव हास्य व्यंग कवि के रूप में अयोध्या उत्तर प्रदेश से है, बंशीधर मिश्र ए भी हास्य कवि हैं और हमारे छत्तीसगढ़ के हैं। इन सभी के द्वारा कविता – पाठ प्रस्तुत करते हुए लोगो को हास्य रंग में डुबोने का प्रयास किया जाएगा। 

  इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ प्रेमसाय सिंह यहाँ उपस्थित रहेंगे। इस कवि सम्मेलन का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्षा प्रमिला श्यामले व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमित यादव के द्वारा किया जा रहा है। नगर में यह पहली दफा हैं जब यहाँ पर कोई कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

error: Content is protected !!