बलरामपुरवाड्रफनगर

खबर का असर नगर पंचायत ने ली संज्ञान नगर के समीप विचरण कर रहे हाथी से लोगों को किया सावधान कराई मुनादी

बलरामपुर – जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर के समीप जंगल में दल से अलग होकर एक हाथी विचरण कर रहा है जिसकी खबर प्राथमिकता के साथ सी जी शिखर न्यूज़ में लगाई गई थी और महज 2 घंटे के भीतर नगर पंचायत की टीम ने संज्ञान ली व नगर वासियों को सावधान करते हुए नगर में मुनादी कर रही है। 

     वही खबर से संज्ञान लेते हुए वन अमला भी नगर के समीप वनों में वनकर्मियों को तैनात कर दिए हैं ताकि हाथी किसी और अपने मार्ग में आगे बढ़ेगी इस बात की जानकारी ली जाए। इसके लिए वन अमला सजग नजर आ रहा है।

Related Articles

error: Content is protected !!