

बलरामपुर – जिले के बसंतपुर थाना पुलिस को एक ही रात में तीन अलग-अलग मामले में सफलताएं मिली है। पुलिस की रात्रि गश्त में लगातार मुखबिर से जानकारियां मिलती रही और पुलिस एक के बाद एक सफलता हासिल किया। मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने पहले दो ट्रैक्टर अवैध रूप से धन तस्करी करने वाले वाहन ट्रैक्टर को जप्त किया। तो 12 बोर राइफल को बनाते हुए आरोपी को राइफल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही एक पिकअप में अवैध रूप से लकड़ी के चिरान को उत्तर प्रदेश ले जाते पिकअप वाहन को पुलिस ने जप्त किया है।
पूरे मामले में बसंतपुर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर बसंतपुर पुलिस ने दो ट्रैक्टर अवैध धन जिसमें लगभग 100 बोरी धान छत्तीसगढ़ के सीमा पर बाजार गांव में पुलिस ने पकड़ी है वही बसंतपुर थाना क्षेत्र के वाड्रफनगर क्षेत्र में 12 बोर राइफल की मैन्युफैक्चरिंग करते आरोपी को उसके साथ उसके ठिकाने से ग्रिफ्तार किया है मामले में बताया गया कि आरोपी का नाम रुस्तम खान पिता नाजिम खान हैं जो को उत्तर प्रदेश के महुली ग्राम का रहने वाला है
वही रात्रि गस्त के दौरान एक पिकअप वाहन भी पुलिस के पकड़ में आई हैं जिसमे चिरांन लकड़ी भर हुवा हैं पिकअप वाहन को भी बसंतपुर पुलिस ने पकड़ी है वही बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश की ओर चिरान लेकर जा रहा था। एक ही रात में पुलिस गस्त व मुखबिर की सूचना से तीन अपराधिक मामले बन गए हैं।