चान्दोबलरामपुर

भरमार बंदूक के साथ 5 लोग गिरफ्तार कर भेजे गए जेल अन्य गतिविधियों में हो रही है जांच

बलरामपुर – जिले की पुलिस को मुखबिरियो के जरिए बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। मुखबिरियो के निशान देहि में 5 भरमार बन्दूक व गन पाउडर एवं अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है। और उनके साथ 5 लोगो को भी हिरासत में लिया गया है।


दरसअल मामले का खुलासा करते हुए बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ उमेश लाल सिंह ने जानकारी दी है कि जिले के चांदो थाना क्षेत्र की पुलिस रोजाना की तरह गस्त में निकली हुई थी, इसी दौरान मुबिरो ने बताया कि ग्राम बैरडीहकला के बोदाखांड निवासी राजेश उर्फ बुंती नगेशिया पिता रमेश नगेसिया 25 वर्ष के घर मे 4,5 भरमार बन्दूक छिपा कर रखा हुआ है।
पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी जिसमें बलरामपुर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ उमेश लाल सिंह ने बरामदगी के लिए सतर्कता पूर्वक कार्यवाही के निर्देश दिए। टीम गठित कर जब पुलिस गांव पहुंची तो सबसे पहले राजेश के घर का घेराव किया गया फिर राजेश को कब्जे में लेते हुए घर की तलाशी ली गई जहां से 5 भरमार बंदूक बरामद हुए।

  राजेश से पूछताछ के बाद राजेश ने बताया कि और अन्य 4 लोगों के यह बंदूक हैं। जिसने जुगेल अगरिया पिता बंधन अगरिया उम्र 27 वर्ष, बिरजू अगरिया पिता तौलन अगरिया 55 वर्ष, नकल नगेसिया पिता महावीर नगेसिया उम्र 27 वर्ष, गंगाराम पिता रामबरत उम्र 25 वर्ष जो सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं। हालांकि पुलिस को पांचों आरोपियों ने यह जानकारी दी है कि वे जंगली जानवरों के शिकार के लिए यह बंदूक रखे हुए थे। 

    फिलहाल पुलिस उन तथ्यों की जांच कर रही है की कहीं वे और किसी नक्सल गतिविधियों में शामिल तो नहीं थे अगर वे नक्सल गतिविधियों में शामिल पाए जाते हैं तो उस दृष्टि से भी इन पर कार्यवाही की जाएगी फिलहाल आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है और न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

error: Content is protected !!