बलरामपुर – विधानसभा चुनाव के पश्चात प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र का आसंडीह ग्राम पंचायत सरपंच पद से रिक्त हो चुका था दरअसल वजह यह थी कि प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते यहां से सरपंच हुआ करती थी लेकिन विधानसभा चुनाव में जीत प्राप्त करने के बाद सरपंच पद से इस्तीफा दे दिया था जिसकी वजह से पंचायत में सरपंच पद रिक्त हो गया था। और पंचायत कार्य नहीं हो रहे थे।
पंचायत कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए पांचों में से किसी एक को सरपंच की जिम्मेदारी निभाई थी लिहाजा निर्विरोध सरपंच चुनने की बात सामने आई विधायक के परामर्श पर ही श्रीमती जयकुमारी को निर्विरोध सरपंच चुन लिया गया है अब अब आसनडीह पंचायत की बागडोर जयकुमारी संभालेगी और शकुंतला सिंह पूरे विधानसभा की बागडोर लिए 5 सालों तक सरकार का साथ देती रहेगी।