बलरामपुर – जब राम लक्षण सीता व हनुमान के किरदार में आए छात्र-छात्राएं तब विधायक उनके मनमोहक प्रस्तुति से हुई प्रसन और स्टेज पर पहुंचकर राम लखन सिया रूप में छात्रों से लिया आशीर्वाद दरअसल प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकासखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह वाड्रफनगर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई तब मंच में राम सीता लक्षण हनुमान व अन्य के रूप छात्र छात्राएं वहाँ प्रस्तुति दिए इस दौरान सभी उनकी प्रस्तुति से प्रसन्न हुए इसी बीच विधायक वहाँ पहुँच राम सीता स्वरूप से आशीर्वाद लिए।
यहाँ सर्वप्रथम विधायक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात उन्होंने भारत माता शहीदों व अन्य महापुरुष के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर उनपर पुष्प अर्पित किए। वही शांति का प्रतीक माने जाने वाले श्वेत कबूतर को भी छोड़। उसके पश्चात स्काउट गाइड के साथ छात्रों की अन्य टुकड़ियों के परेड की सलामी ली गई। फिर कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति छात्र-छात्राओं ने दिए। छात्रों की प्रस्तुति पूर्व चयनित की गई थी और सभी छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति एक नए थीम पर आधारित थी । जिसमें लोक संगीत के साथ-साथ पारंपरिक भाव या आस्था की झलक दिखाई दे रही थी। कार्यक्रम के पश्चात सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया दर्शक दीर्घा से भी छात्र-छात्राओं के हौसला बढ़ाने के उपदेश से पुरस्कृत किया जा रहा था विधायक द्वारा सभी प्रस्तुतियों पर पुरूस्कृत किया गया। पूरे विकास खंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में तीन टीमों को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर दर्शक दीर्घा से ही चयनित किया गया जिसमें प्रथम स्थान राम रूप में प्रस्तुति देने वाले एमबीए एजुकेशन स्कूल को दिया गया