अश्लील वीडियो बना वायरल किया , बलात्कार भी किया और 5 वर्षो से फरार, फिर भी पुलिस नही थकी आरोपी के बिल तक पहुंच गई।

बलरामपुर – थाना चलगली पुलिस द्वारा छेडछाड, बलात्कार और आई. टी. एक्ट के धाराओं के तहत् 05 वर्ष फरार स्थाई वारंटी को केरल से किया गिरफ्तार
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वर्ष 2019 में आरोपी सुमेर सिंह उर्फ उदय पिता इच्छा सिंह उम्र 22 वर्ष जाति गोंड साकिन बारी उमरांव थाना पेण्ड्रा जिला बिलासपुर वर्तमान जिला गौरेला पेण्ड्रा का थाना चलगली अंतर्गत एक महिला के साथ छेडछाड, बलात्कार कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया था कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना चलगली में धारा 354,509, 376 (2) (N) भादवि तथा आई. टी. एक्ट 67 ए कायम कर विवेचना में लिया गया था। तथा आरोपी लगातार फरार था फरार रहने से माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय रामानुजगंज स्थाई वारंट जारी किया । पुलिस टीम कई बार भेजकर आरोपी के निवास स्थान में पता तलाश किया गया। लेकिन आरोपी फरार था ऑपरेशन ईगल के तहत अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अभिषेक झा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम आरोपी के पता चले ठिकानों पर भेज स्थाई वारंटी को कर्नाटक के नेलेगिरी से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चलगली उपनिरीक्षक के०पी०सिंह, प्र. आर. बिनोद केरकेटटा आर रामकेश आयम जगनाथ केराम एवं सायबर आर अमित निकुंज का सक्रिय रहे
