
बलरामपुर – छत्तीसगढ़ के बलरामपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि एक पिकअप वाहन में मध्यप्रदेश के बैढन से अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर उत्तर प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है। सूचना पर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी की पुलिस वाहनो की चेकिंग चालू की इस बीच एक पिकअप वाहन राजीव गाँधी चौक से हॉस्पिटल रोड में जाने की सूचना मिली जिसपर पुलिस तत्काल हॉस्पिटल के पास पहुँची तो पिकअप के ऊपर सब्जी के खाली ट्रे लदे हुवे थे। वाहन की जाँच की गई तो वाहन के अंदर तकरीबन 3 लाख 24 हजार रुपये का अवैध शराब भरा हुआ था। वही शराब की तस्करी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान रमजान अंसारी पिता बकरीदन अंसारी दूसरा रहमान अंसारी पिता बकरुद्दीन अंसारी निवासी रामनगर बलरामपुर है।