बलरामपुररामचंद्रपुर

न्यूज़ का असर, खबर के बाद तस्कर हुवे फरार वन विभाग के हाथ केवल भंडार लगा ..

बलरामपुर – मीडिया में खबर फैलने के बाद वन विभाग जागी और राजस्व विभाग भी इससे अछूता नहीं रहा दरअसल हम खबर के असर की बात कर रहे हैं। कल प्रमुखता के साथ फिल्मी अंदाज में लकड़ी तस्करों द्वारा वन विभाग के अपने क्षेत्र में लड़कियों का अवैध भंडारण किया गया था जिस पर अब वन विभाग कार्यवाही करते हुए नजर आ रही है वही रेंज अधिकारि का यह कहना हैं कि लकड़िया राजस्व क्षेत्र से काटी गई है और नियम विरुद्ध काटी गई है।

      आपको बता दे की वन परिक्षेत्र धमनी उनके क्षेत्र में अवैध रूप से खैर यानी कत्थे की लकड़ी का एक विशाल भंडारण सुंदरपुर के नर्सरी व उसके आसपास क्षेत्र में किया गया था और सूत्रों के हवाले से मीडिया टीम को यह खबर पता चली मीडिया टीम उस स्थान का अवलोकन किया और पाया की विशालकाय खैर के वृक्ष जो तकरीबन 100 साल पुराने होंगे उन्हें काटकर अवैध रूप से भंडारण किया गया था खबर लगते ही वन विभाग सकते में आई और उचित कार्रवाई के लिए मजबूर हो गई।

     कार्यवाही करते हुए धमनी रेंज अधिकारी ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सुन्दरपुर के नव में 2 सौ पीस लकड़ीया पाई गई हैं जिन्हें जप्त किया गया है और पंच, सरपंच से पूछताछ में पाया गया कि राजस्व क्षेत्र से लड़कियां काटी गई है लेकिन उसमें भी राजस्व प्रक्रिया नही निभाई गई है। साथ ही वन विभाग की निगरानी में पूरी प्रक्रिया या कटाई में निगरानी रखी जाती है जो कि नहीं किया गया व कटाई के बाद वन विभाग के कस्टमर लाया जाता है जहां से नीलामी की प्रक्रिया की जाती है। साथी अभी बताया कि वन क्षेत्र से लगे हुए राजस्व क्षेत्र में इन लड़कियों की कटाई की गई है जिसका सूची बनाकर राजस्व विभाग को दिया गया है वही इस पूरे मामले में जांच चल रही है।

Related Articles

error: Content is protected !!
धरती आबा अभियान से जनजातीय क्षेत्रों में पहुँच रही शासन की योजनाएं
वाड्रफनगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा, विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने अज़रबैजान-तुर्की के बहिष्कार की अपील की
नकली शराब कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ा,
स्वामित्व योजना के तहत 73 हितग्राहियों को मिला पट्टा, प्रधानमंत्री ने की सीधी बातचीत
स्वामित्व योजना के तहत 73 हितग्राहियों को मिला पट्टा, प्रधानमंत्री ने की सीधी बातचीत
नगर पंचायत वाड्रफनगर में विकास की रफ्तार तेज, 1.48 करोड़ की लागत से 25 विकास कार्यों को मिली मंजूरी
वाड्रफनगर के लोगों को मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ कितना मिला,,
रामानुजगंज न्यू इरा पब्लिक स्कूल में यूफोरिया एक्स मनाकर की गई नए वर्ष की शुरुआत।
रामानुजगंज में मार्शल आर्ट्स कार्यालय का हुआ उदघाटन
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, रामानुजगंज में हवन-पूजन कर की गई स्वस्थ होने की प्रार्थना
02:01