बलरामपुर – जिले के वाड्रफनगर विकास खण्ड अंतर्गत पेण्डारी संकुल केंद्र अंतर्गत विद्यालय में बच्चों ने शनिवार को स्किल डेवलपमेंट करते हुए राखी बनाया।
आप सभी को यह बतादूँ की राज्य सरकार शनिवार को प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में बैग लेस डे कर रखा है इस दिन हस्तकला एवं अन्य स्किल डेवलपमेंट के कार्य किए जाते हैं। इसी के तहत संकुल पेण्डारी में तमाम शिक्षक, शिक्षिका बच्चों को आगामी आनेवाला त्योहार रक्षाबंधन के बारे में बताते हुए उनसे पेपर व डोरी की मदद से राखी बनाना बताया और सभी बच्चे राखी बना एक दूसरे को तिलक लगाकर राखी बांधी व एक दूसरे को चॉकलेट भी खिलाए।