बलरामपुर

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के पुलिस विभाग की हाई प्रोफाइल बॉडर मीटिंग

बलरामपुर – विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज बलरामपुर जिले में चार राज्यों के  पुलिस व प्रशासनिक अफसर जुटे जहां पर छत्तीसगढ़ पुलिस अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग मीटिंग की गई दर्शल छत्तीसगढ़ में आगामी कुछ माह में विधानसभा चुनाव होना है जिसके मद्देनजर सरगुजा आईजी रामगोपाल गर्ग बलरामपुर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह सहित मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश, झारखंड राज्य के तमाम पुलिस के अधिकारी आज जिला मुख्यालय में जुटे थे जहां पर शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के उद्देश्य से बैठक कर रणनीति तैयार की गई।

इस दौरान सरगुजा रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने बताया कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बॉर्डर मीटिंग की जा रही है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे वही सीमा से होने वाले मादक पदार्थों का आयात-निर्यात नक्सली मूवमेंट गतिविधियों पर रोकथाम लगाने हेतु एक-दूसरे को डेटाबेस आदान-प्रदान में सहयोग किया जा सके और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न किया जा सके इस उद्देश्य इस बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक राम  गोपाल गर्ग झारखंड पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लाकड़ा,गढ़वा कलेक्टर शेखर जमुआर, गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा,लातेहार कलेक्टर भूरसिंह यादव सिंगरौली एएसपी वीरेंद्र धुरे,उत्तरप्रदेश दुद्धी के अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप चंदेल सहित कई अधिकारी सम्मिलित रहे

Related Articles

error: Content is protected !!