वाड्रफनगर – जिले के विकास खण्ड वाड्रफनगर मुख्यालय में एक मात्र राजीव गांधी की प्रतिमा मुख्य चौक पर स्थित हैं जहाँ पर आज काँग्रेस के कार्यकर्ताओ ने उनके इस जयंती पर प्रतिमा में माल्यार्पण कर राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाए।
राजीव गांधी को हर कोई जानता ही होगा वे इंदिरा गांधी के बड़े बेटे थे और देश के सातवें प्रधानमंत्री थे उनका जन्म 20 अगस्त 1944 को था बॉम्बे में हुआ था हालांकि उस समय ब्रिटिश भारत था। समय बीतता गया और कालचक्र भी बदला माता इंदिरा गांधी के निर्मम हत्या के बाद वे राजनीति में आए और देश के सातवें प्रधानमंत्री बने।
उनका कार्य काल लम्बा नही रहा वे महज 46 वर्ष के उम्र में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में हत्या के शिकार हो गए।
आज भी राजीव गांधी के कार्यकाल को लोग याद करते हैं और पंचायती राज के अग्रदूत मानते हैं।
आज उनके इस जयंती पर उन्हें याद किया गया और राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाए।
इस दौरान काँग्रेस के मोनीष अब्दुल्ला, जे.पी. यादव अस्वनी यादव अमित विद्याचरण सिंह दीपक यादव सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।