छत्तीसगढ़बलरामपुरवाड्रफनगर

हजरों की संख्या के साथ वाड्रफनगर में भी देश व्यापी बन्द का असर रहा..

वाड्रफनगर – ST,SC एक्ट को ले कर देश व्यापी बन्द का असर बलरामपुर जिले में भी देखने को मिली। जिले के लगभग सभी ब्लाक मुख्यालय में लोग सुप्रीम कोर्ट के डिसीजन का विरोध कर रहे थे।

     इसी तरह जिले के वाड्रफनगर में भी ST, SC के लोग हजारो की संख्या में एकत्रित हुए और उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग जाम कर दिए यहाँ पर तकरीबन सुबह के 11बजे से शाम 4 बजे तक सभी दुकाने बन्द रही।

      समाज के हर वर्ग के पदाधिकारी यहाँ के हाई स्कूल मैदान में एकत्रित हुए और आह्वाहन के अनुसार लोग वहाँ एकत्रित हुए फिर वही से रैली निकाली गई जो बनारस मार्ग से होते हुवे बलंगी मार्ग की ओर गए उसके बाद वहाँ से लौटते हुए अम्बिकापुर मार्ग की ओर गए फिर उसी मार्ग से वापस बस स्टेण्ड राजीव गांधी चौक पहुँचे। 

     इस चौक पर हजारों की संख्या होने से चारो ओर सड़क जाम अपने आप ही हो गया। 

और राजीव गांधी चौक पर अन्त तक नारेबाजी करते रहे। इसी बीच रास्ट्रपति के नाम sdm को ज्ञापन सौंपा

Related Articles

error: Content is protected !!