छत्तीसगढ़बलरामपुरवाड्रफनगर

11000 विद्युत तरंग की चपेट में आया नगर पंचायत में कार्य प्लेसमेंट कर्मचारियों…

वाड्रफनगर– बलरामपुर जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर में एक खबर ने सनसनी फैला दी, लोगो को जब यह पता चला कि नगर पंचायत में कार्यरत राजाराम करेंट की चपेट में आ गया है और हॉस्पिटल में पहुचने से पहले ही उसकी मौत हो गई हैं तो लोगो को यकीन नहीं हो रहा था।

          घटना की जानकारी मिली हैं कि आज दोपहर में राजाराम की ड्यूटी रोड लाइट बनाने वालों के साथ लगाई गई थी और वह टीम के साथ क्रीड़ा परीसर के पीछे रोड लाईट सुधारने के कार्य को पहुचे हुवे थे इस दौरान खराब स्ट्रिक्ट लाईट को निकाल दिया गया उसके बाद जब राजाराम सीढ़ी हटाने लगा तो पीछे से गुजरी 11 हज़ार विद्युत तार के सम्पर्क में आ गया है छटपटाने लगा फिर राजाराम गिर पड़ा। राजाराम  जमीन पर गिरा हुआ देख उसके टीम के लोग उसे उठाए और हॉस्पिटल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

        फिलहाल नगर क्षेत्र में मातम सा छाया हुआ है क्योंकि राजाराम अंडर ग्राउंड वाटर सप्लाई से लेकर नगर के जितने भी हेंड पम्प हो सूचना के बद तत्काल रिपेयर करने पहुँच जाया करता था। नगर के लिए एक बड़ी क्षति हैं। यही कारण है कि नगर में मातम पसरा हुआ है।

Related Articles

error: Content is protected !!