


बलरामपुर – छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति योजना आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह आज बलरामपुर पहुचे इस दौरान उनका एक विधिवत कार्यक्रम वाड्रफनगर के जनपद पंचायत सभा कक्ष में रखा गया था, यहाँ पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रकरणों की सुनवाई होनी थी।

भानुप्रताप सिंह तय समय के अनुसार यहाँ पहुंचे। यह उनके आगमन पर कांग्रेस खेमे में एक उत्साह देखने को मिली। वाड्रफनगर क्षेत्र सहित कई अन्य काँग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। सर्व प्रथम वे नगर में स्थिति वन विभाग के अतिथि गृह पहुँचे जहाँ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोसी के साथ स्वागत किए। उस के उपरांत वे जनपद सभा कक्ष पहुँचे और कई विभाग के अधिकारियों के समक्ष शिकायत, सुझाव, मांगो पर आम जन की सुनवाई प्रारम्भ की गई।

इस दौरान वे एक-एक कर दस्तावेज देखते हुवे लोगो की माँग देखे और उचित-अनुचित पर चर्चा रखते हुए विभागीय अधिकारियों से राय मशवरा लेते थे।और एक निर्णायक स्थिति में पहुंच दिशा निर्देश देते थे। इस तरह से अनुसूचित जनजाति योजना आयोग अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह कई मामलों का निराकरण किए।
