

सुरजपुर – देर शाम तकरीबन 9 बजे विश्वसनीय राहगीरों के जरिए एक खबर निकल कर सामने आई हैं जिसमे बलरामपुर क्षेत्र के एक महिला व पुरूष ट्रक की चपेट में सुरजपुर जिले के रेवटी चौकी अंतर्गत अंधरूवा के पास हुई हैं।

राहगीरों के अनुसार बलरामपुर जिले के बाईक क्र.CG 30 E 0887 से सफर कर रहे महिला और पुरूष अंधरूवा के समीप रायपुर की ओर से आ रही ट्रक CG 04 TP 8921 से जा टकराए जिसके कारण बाईक सवार दोनों कक हालत खराब है।

मामले की जमकारी होते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुके है और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ केंद्र भेजा गया है