

वाड्रफनगर – जिले के वाड्रफनगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में विधायक के हाथों 42 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चियों ने विधायक के साथ मुस्कुराते हुए साइकिल की घंटियां बजाई।

दरअसल सरकार के मनसा अनुरूप स्कूली बच्चियों को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया जाना है जिसे लेकर वाड्रफनगर स्वामी आत्मानंद स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम रखा गया था जिस पर स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षा विभाग ने स्थानीय विधायक शकुंतला सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था।


पहले स्कूली बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी उसके उपरांत मंच से उदबोधन का कार्य हुआ इस बीच विद्यालय में हो रही समस्याओं को भी सामने रखा गया। इस पर विधायक ने समस्याओं के निदान के लिए हर सम्भव प्रयास का आश्वासन दिया। स्कूल के ग्राउंड को शराबियों ने अपना अड्डा बना लिया है इस बात पर विधायक ने पुलिस को निरन्तर गस्त के निर्देश दिए। और स्कूल के छात्र, छात्रओं को कहा की यदि उन्हें कोई दिक्कत आती हैं तो उनके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
