छत्तीसगढ़बलरामपुररामानुजगंज

रामनुजगंज के कन्हार नदी तट में स्थित मंदिरों के घाट में निर्माण कार्य से लोगों में खुशी का माहौल…

रामानुजगंज नगरवासीयो के लिए जीवन दायिनी माने जाने वाली कन्हर नदी का उपयोग क्षेत्रवासी प्राचीन तीन मंदिरों श्रीराम मंदिर, मां महामाया मंदिर और शिव मंदिर के किनारे स्थित घाट से करते हैं जहां माँ महामाया मंदिर घाट समीप छठ घाट बन जाने से नदी में उतरना और नदी का उपयोग करना आसान था वही श्री राम मंदिर एवं श्रीशिव मंदिर में छठ घाट का निर्माण नहीं होने के कारण नदी में उतरने में आमजनो को काफी कठिनाई होता था इस बीच नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की पहल पर नगर पंचायत रामानुजगंज द्वारा श्री शिव मंदिर के नीचे छठ घाट का निर्माण तेजी से किया जा रहा है नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि छठ पूजा के पूर्व घाट का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। गौरतलब है कि नगर की बड़ी अबादी छठ पूजा, पित्र पूजन, मूर्त्ति विसर्जन सहित अन्य प्रयोजनों के लिए कन्हर नदी का उपयोग करती है कनहर नदी तक जाने के लिए तीन प्रमुख घाट श्री राम मंदिर घाट मां महामाया मंदिर घाट और शिव मंदिर घाट है। माँ महामाया मंदिर समीप छठ घाट का निर्माण वर्ष 2016 में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के विशेष प्रयास से तत्कालीन कलेक्टर अलेक्स पाल मेनन द्वारा जल संसाधन विभाग के माध्यम से कराया जा चुका है, परंतु श्री राम मंदिर घाट एवं शिव मंदिर घाट में नदी तक उतरने के लिए व्यवस्थित रास्ता नहीं होने से नदी तक जाने में काफी परेशानी होती है। मां महामाया मंदिर छठ घाट के समान श्री शिव मंदिर एवं श्री राम मंदिर के पास भी नदी तक उतरने के लिए घाट का निर्माण किए जाने की मांग लंबे समय से की जाती रही है यहां कनहर नदी में उतरने के लिए घाट का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को नदी में उतरने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था खासकर महिलाए, बुजुर्ग एवं बच्चों को यहां उतरने में गिरने का डर रहता था छठ पूजा में भी श्रद्धालुओं को काफी असुविधा होती थी नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने यहा छठ घाट निर्माण करवाने की घोषणा की थी। इस बीच उनकी पहल पर श्री शिव मंदिर समीप छठ घाट निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम के आशीर्वाद से शहर में बुनियादी सुविधाओं के बहाली के साथ साथ जन भावनाओं अनुरूप पार्षदों की सहमति से तेजी से विकास के कार्य नगर में कराया जा रहे हैं उसी कड़ी में शिव मंदिर तट पर छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है छठ पूजा के पूर्व यह घाट पूर्ण कर लिया जाएगा। आने वाले समय में श्री राम मंदिर समीप भी छठ घाट का निर्माण कार्य कराया जाएगा। शिव मंदिर के पुजारी श्याम कुशल पांडे ने कहा कि शिव मंदिर तट में घाट के निर्माण की आवश्यकता थी यहां घाट नहीं होने के कारण नदी में उतरकर पूजा अर्चना करने में काफी असुविधा होती थी। उन्होंने छठ घाट निर्माण के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल सहित सभी पार्षदों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

error: Content is protected !!