बलरामपुर – जिले के कई हस्सो में कल शाम से तेज हवाओं के साथ बारिस हुई हैं। जिससे तापमान में काफी गिरावट हुई हैं। लोगो के एयर कंडीशनर,कूलर,पंखे फिलहाल बन्द हो गए है।
जिला मुख्यालय बलरामपुर एवं रामानुजगंज में देर शाम होते ही मौसम ने करवट ली और बारिस होने लगी इसी तरह शंकरगढ़, कुसमी, वाड्रफनगर में भी देर शाम या रात को बारिस देखी गई। विकास खण्ड राजपुर में भी तीन दिन पहले हल्की बूंदाबांदी हुई थी। यही वजह है कि लोगों को गर्मी में राहत देने वाले उपकरण फिलहाल बन्द हैं।विकास खण्ड वाड्रफनगर में और विकास खण्ड के अपेक्षा ज्यादा बारिस देखने को मिली हैं। यहाँ पर रात में तो बारिस हुई ही पर आज दिन में भी बारिस जारी है।
इस बारिस ने लोगो को गर्मी से राहत तो दे दी है लेकिन जिन किसानों की फसल खेतो खलिहानों में पड़ी है, उनके लिए चिन्ता का सबब बन गई हैं। इस समय कई किसानों के फसल जैसे गेहू,अरहर,सरसो खेत में पड़ी है या खलिहान में.. इस बारिस से पकी हुई को ज्यादा नुकसान है बारिस में भीगने के कारण गेहू के दाने अपना रंग खो देगा और किसान को उसका उचित मूल्य नहीं मिलेगा। इसी तरह से सरसो व अरहर को भी नुकसान पहुंचा सकता है जिसे लेकर किसान चिन्तित हैं।