छत्तीसगढ़बलरामपुर

ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर ने ली बैठक

पीएचई और मुख्य नगर पालिका अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर पेयजल की व्यवस्था करें सुनिश्चित-कलेक्टर

बलरामपुर 14 मार्च 2023/ कलेक्टर  विजय दयाराम के. ने आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जिले के नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले के नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी के आधार पर पेयजल की उपलब्धता के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों से जिले में स्थापित हैण्डपम्प की जानकारी ली. तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, जिले के आवश्यकता वाले बसाहटों में नये बोर एवं पुराने और बिगड़े नल-जल या हैण्डपम्प मरम्मत करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिये। साथ उन्होंने जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन के आधार पर 25 हजार लीटर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

Related Articles

error: Content is protected !!