


वाड्रफनगर – जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आम नागरिकों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुवे समय-समय पर पुलिस शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठ आहूत करती हैं। वही आज भी 20 अप्रैल 2023 को अनुविभागीय दंडाधिरी दीपक निकुंज , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक झा. तसीलदार एवं नायब तहसीलदार वाड्रफनगर की उपस्थिति में परशुराम जयंती एवं ईद पर्व को शांति पूर्वक मनाने हेतु चौकी वाइफनगर में शांति समिति बैठक आयोजन किया गया।

बैठक दौरान चौकी क्षेत्र से आए हिन्दु, मुस्लिम एवं अन्य आम नागरिकों से उक्त पर्व को शांति पूर्वक भाई-चारे के साथ मिल-जुल कर मनाने की अपील की गई, जिस पर उपस्थित दोनों समुदाय एवं आम नागरिकों के द्वारा अपनी सहमति जताते हुए शांति पूर्वक पर्व मनाने की बात कहे। इस दौरान दोनो समुदायों से पुरंजय मिश्र, विनोद जयसवाल, मुरारी यादव, रामविलास कुशवाहा , राजेन्द्र जयसवाल,अशफाक कादरी सदर वाड्रफनगर, मुमताज अंसारी, अब्दुल अंसारी, जब्बार अंसारी, इरशाद आलम, कौशर आलम, मेहरुद्दीन खान नायब सदर ग्राम परसडीहा, कसमुद्दीन खान
