बलरामपुररामानुजगंज

नगर हुवा भगवा मई, कई सामाजिक संगठन के अगवाई में बच्चों ने निकाली सायकल रैली

सुनील पासवान(मनी)

रामानुजगंज – बलरामपुर जिले के रामानुजगंज आज नवरात्रि के सप्तमी तिथि पर भगवा ध्वज के साथ भगवा मई हो गया। जिसमें बच्चे काफी उत्साहित नजर आए, बच्चों की सायकल रैली ने नगर वासियों को अपने घरों व दुकानों से बाहर निकलने को मजबूर कर दिया।

दरअसल राम नवमी के अवसर पर रामानुजगंज शहर में कई समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा पूरे नगर को भगवा मई कर दिया गया। सभी चौक चौराहों एवं आवागमन के रास्ते पर भगवा झंडा से सजावट कर दिया गया है एवं बड़े-बड़े होर्डिंग श्री राम की मुख्य चौक चौराहा पर लगाई गई है वहीं आज इस भगवा शहर को देख शहर के बच्चों में उत्साह देखने को मिला बच्चों के द्वारा हनुमान मंदिर से बाजे गाजे के साथ साइकिल रैली निकाली गई वही बच्चों के द्वारा साइकिल में बड़ी-बड़ी भगवा झंडा लगाकर पूरे नगर का भ्रमण किया। बच्चों के द्वारा जय श्रीराम के नारे से शहर गूंज माय हो उठा इन बच्चों की साईकिल रैली देख दुकानदारों ने दुकान के बाहर निकल कर उनका स्वागत किया

Related Articles

error: Content is protected !!