बलरामपुर – जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में चली गोली कांड ने समूचे जिले में दहशत फैल दी थी। लेकिन जिले की पुलिस ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उस दहशत को समाप्त कर दिया।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 19 अक्टूबर शाम 6 बजे थाना क्षेत्र के परेवा निवासी वासुदेव यादव को भुकुड़टुवारी जंगली में अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी और समूचे जिले में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। वासुदेव यादव पर चली गोली के तार जोड़ते हुए पुलिस ने पाया कि वासुदेव का विवाद जमीन को लेकर सुकेश यादव से था और सुकेश यादव को बैकुण्ठपुर कोरिया जिले से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो पता चला कि इस घटना को उसने ही अंजाम दिया है और उसमें 3 अन्य भी शामिल हैं।
एक न्यूज पोर्टल के अनुसार विस्तृत जानकारी मिली है कि सुकेश ने झारखण्ड निवासी अश्विन चौबे से 40 हजार में हथियार खरिदे थे और घटना को अंजाम देने में सुकेश के साथ संतोष पैकरा बाईक पर गए व घटना को अंजाम दिया था। इन तीनो के साथ विश्वनाथ पैकरा भी सहयोगी बना भागने में सहयोग देने के कारण पुलिस की गिरफ्त में आया है।
पुलिस ने चारो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।