
कुसमी – यात्रा के दौरान सड़को पर कई बार बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ी कर देने पर, दूसरे आने-जाने वाले वाहन हादसों के शिकार हो जाते हैं। जिसे लेकर पुलिस महा निरीक्षक रामगोपाल गर्ग सरगुजा रेंज सरगुजा ,पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग जिला बलरामपुर के आदेश का पालन करते हुए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में ग्राम डीपाडीह कला के साप्ताहिक बाजार में ऑटो एवं पिकअप को व्यवस्थित करते हुए ऑटो ड्राइवर को यातायात नियमों के बारे में बताते हुए नियमों का पालन करने को कहा गया एवं साप्ताहिक बाजार गेट के पास ऑटो स्टैंड बनाकर उन्हें तरतीब ढंग से गाड़ी खड़ा करने को समझाइश दिया गया एवं पुलिस ग्रुप से जुड़ने की समझाइश दी गई। क्यो की हादसों के आस – पास ज्यादा तर ऑटो चालक या पिकअप वाहन चालक ही पहुचते हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए डीपाडीह हाट बाजार में यह अभियान छेड़ा गया । इस दौरान पुलिस सहायता केंद्र डीपाडीह कला प्रभारी योगेंद्र जायसवाल प्रधान आरक्षक रामसेवक भगत आरक्षण संजय कुजुर विपिन एक्का मौजूद थे
