छत्तीसगढ़सरगुजा

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी करेंगे टीएस सिंह देव के निवास का घेराव हजारों की संख्या में इकट्ठे होने का अनुमान

दिनेश आयम

8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों करेंगे टीएस सिंह देव के निवास का घेराव 

 सरगुजा संभाग के सम्भागीय अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि सभी विभागों के समस्त दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी टीएस सिंह देव के निवास घेराव करेंगे। कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में वादा किया था। अगर हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनती है, तो आप सभी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को 10 दिवस के भीतर नियमित कर देंगे।

परन्तु बहुत शर्म की बात है की वर्तमान कांग्रेस की सरकार हम दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के सांथ धोखा दे कर मजबूर कर दिया है की हम आंदोलन करे।

हमारी समस्या यह हैं कि सरकार ने ना जाॅब सुरक्षा दिया , ना वेतनविसंगति,नियमितीकरण तो बहुत दूर की बात हम सभी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को सिर्फ बेवकूफ बनाया जा रहा है 

प्रदेश केबीनेट मंत्री टीएस सिंह देव के पास हम सभी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी 2 – 3 बार गये परन्तु आश्वाशन देकर हमें वापस कर दिया गया। अगर कांग्रेस सरकार अपना नियमितीकरण का वादा पूरा नहीं कर सकती तो साफ साफ क्यों नहीं बोल देती की हम नियमितीकरण नहीं कर पायेंगे हम आंदोलन ही नहीं करेंगे 

इसलिए महासंघ इस बार दस हजार संख्या के करीब दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को लेकर टी एस सिंह देव के निवास जायेंगे और पुछेंगें की हमें अपना अधिकार कब मिलेगा और आपकी सरकार अपना वादा कब पूरा करेगी ।

Related Articles

error: Content is protected !!