Uncategorized

लाखो का गाँजा तस्करी करते हुए, अंतर्राज्यीय तस्करो का एक सदस्य गिरफ्तार।

वाड्रफनगर – बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय गाँजा तस्करी करते हुए एक सदस्य को  21 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 2 लाख 11 हजार रुपये आकि गई हैं।

दरअसल वाड्रफनगर पुलिस को मुखबिर के जरिए  सूचना मिली थी कि बनारस रोड में स्थित वन विभाग के कास्तगर के पास एक नव युवक एक बैग में मादक पदार्थ गाँजा लेकर उत्तरप्रदेश ले जाने के फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी विनोद पासवान ने टीम गठित कर उक्त संदिग्ध युवक का घेरा बन्दी कर कब्जे में लेते हुए, उसकी  बैग की तलासी ली गई तो पुलिस भी हैरान हो गई। उसके बैग में अलग – अलग कई पैकेट में तकरीबन 21 किलो गाँजा पाया गया। पूछताछ में युवक ने खुद की पहचान तेजभान सिंह पिता स्व. प्रेमनारायण सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन सकरा थाना कोतवाली सदर जिला गाजीपुर उ०प्र० का होना बताया। मादक पदार्थों गाँजा सहित आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 47 / 2023 धारा 20(सी) एनडीपीएस एक्ट की तहत् कार्यवाही किया गया है, संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक विनोद पासवान चौकी प्रभारी वाड्रफनगर, प्रधान आर. बृजभान पैकरा, आर. संजय जायसवाल, शिव पटेल, जुगेश जायसवाल, का सराहनीय योगदान रहा।

दिनेश आयम की रिपोर्ट

Related Articles

error: Content is protected !!