सरहद पार से पहुँचा शराब का जखीरा, 28 वर्षीय युवक पुलिस की गिरफ्त में सप्लायर की तलाश में पुलिस
बलरामपुर – जिले के थाना रघुनाथनगर की पुलिस ने अपने क्षेत्र के ग्राम सरना में दबिश देकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है। दबिश के बाद पुलिस को तकरीबन 12 पेटियाँ शराब की बरामद की है और 28 वर्षीय युवक को भी गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुवे, थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एल. सिंह ने बताया की हमारे मुखबिर द्वारा जानकारी मिली थी की थाना क्षेत्र के ग्राम सरना में भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर बिक्री करने की फिराक में लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्परता के साथ कार्यवाही को अंजाम देने की बात कही गई। निर्देश मिलने पर अपने दल बल के साथ ग्राम सरना निवासी सुनिल साहू पिता बाबूराम साहू उम्र 28 वर्ष के घर पहुंच कर ग्रामीणों को साथ लिए दबिश दी गई।
उस दौरान सुनिल साहू घर में ही था। जिसके कब्जे से मेगडावल नम्बर बन एक पेटी जिसमें 48 नग, आई.बी. की एक पेटी जिसमें 48 नग, गोवा नौ पेटी जिसमें 450 नग के साथ जिन्स विस्की 14 नग सभी 180 एम.एल. का कुल 560 नग और कुल 100.8 लीटर बाजार भाव कुल कीमत 80,000/- रुपये का बरामद कर जप्त किया गया।
वही पूछताछ के दौरान अवैध पाया गया और जानकारी मिली हैं कि बभनी निवासी विनोद गुप्ता के द्वारा चार पहिया वाहन से अवैध शराब का यह जखीरा यहाँ लाया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुवे पुलिस अधीक्षक डॉ० लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक को अवैध शराब के तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के नाम बताए गए हैं। जिसपर पता कर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया हैं, जिसके में संलिप्त व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है। आरोपी सुनिल साहू पिता बाबूराम साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सरना को धारा 34(2) आब. एक्ट में गिरफ्तार कर पुछताछ किया जा रहा है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बाजीलाल सिंह, उप निरीक्षक रामसाय भगत, प्र.आर. पंकज पोर्ते, प्र.आर. उमेशचन्द्र यादव तथा आर. अशोक गोयल, सुरेन्द्र उईके, का सक्रिय योगदान रहा।